WhatsApp Channel Join Now

SSO ID Rajasthan: एसएसओ आईडी Recover कैसे करें 2024

क्या आप अपनी SSO ID का लॉगिन आईडी भूल गए हैं, और जानना चाहते हैं कि इसे रिकवर कैसे करें? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको SSO ID Recover करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईये, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

sso id recover kaise kare

राजस्थान सरकार ने राज्य में सरकारी योजनाओं और सेवाओं के डिजिटलीकरण के लिए SSO ID (Single Sign On) पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर पंजीकरण कराकर राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं।

SSO Portal के माध्यम से नागरिक सरकारी नौकरियों और योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, रिजल्ट देख सकते हैं, सरकारी कामकाज से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, व्यवसाय से संबंधित लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं आदि। इस पोर्टल का उपयोग न केवल राजस्थान के नागरिक, बल्कि अन्य राज्यों के नागरिक भी 190 से अधिक विभागों से संबंधित सेवाओं और सूचनाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से ही SSO ID है, लेकिन किसी कारणवश आप अपनी SSO ID भूल गए हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। नीचे हम आपको घर बैठे SSO ID Recover करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan SSO ID 2024 Registration: नयी एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

SSO ID Recover कैसे करें?

अगर आप SSO पोर्टल पर अपनी पंजीकृत लॉगिन आईडी भूल गए हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपनी SSOID आईडी रिकवर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जायेगा।
  • होमपेज के दायीं तरफ आपको ‘I Forgot my Digital Identity (SSOID)’ का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

sso id recover

  • क्लिक ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको तीन विकल्पों (Citizen, Udhyog और Government Employee) में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसके माध्यम से आपने पंजीकरण किया था।

Citizen विकल्प के द्वारा SSO ID Recover कैसे करें

अगर आपने SSO ID पंजीकरण करते समय Citizen विकल्प का चयन किया था, तो आप निचे दिए गए विकल्पों का प्रयोग करके अपनी आईडी पुनर्प्राप्त कर सकते हैं:

Citizen SSO ID Recover kaise kare

आपने ऊपर दिए गए जिस भी विकल्प की सहायता से एसएसओ आईडी के लिए पंजीकरण किया था, उसके ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगी, उसे दर्ज करके अपनी आईडी रिकवर कर लें।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म कैसे भरें

Udhyog विकल्प के द्वारा SSO ID Recover कैसे करें

अगर आपने Udhyog विकल्प का इस्तेमाल करके SSO ID के लिए पंजीकरण किया था, तो आप नीचे दिए गए विकल्पों का उपयोग करके अपनी आईडी पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।

  • Udhyog Aadhar
  • SAN (Sanstha Aadhaar Number)

udhyog sso id recover

आपको Udhyog Aadhar या SAN (Sanstha Aadhaar Number) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद उस विकल्प से जुड़ी जानकारी बॉक्स में दर्ज करनी होगी। इस प्रक्रिया के पुरे होने पश्चात आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SSO ID की जानकारी भेज दी जाएगी।

Govt Employee विकल्प के द्वारा SSO ID Recover कैसे करें

अगर आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी है और आपने Govt Employee विकल्प के जरिये अपनी SSO ID बनाई है, तो आपको SSO ID Recover करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

govt employee sso id recover kaise kare

  • सर्वप्रथम Govt. Employee के विकल्प को चुने।
  • फिर SIPF के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SIPF Number और पासवर्ड को दर्ज करके आप अपनी SSO ID प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile SMS के द्वारा SSO ID रिकवर कैसे करें

आप चाहे तो मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी अपनी SSO ID को रिकवर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर Rajasthan SSO Portal में पंजीकृत होना चाहिए।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से RJ SSO टाइप करें।
  • इसके बाद मैसेज को 9223166166 पर भेजें।
  • आपको अपनी SSO ID आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के रूप में प्राप्त हो जाएगी।

FAQs – SSO ID Recover कैसे करें

Q. अपनी एसएसओ आईडी कैसे खोजें?
Ans. यदि आप किसी कारणवश अपनी एसएसओ आईडी भूल गए हैं तो आप उसे राजस्थान एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से रिकवर कर सकते हैं। अपनी SSO ID रिकवर करने के लिए आपको पोर्टल के होमपेज पर जाकर ‘I forgot my Digital Identity (SSOID)’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वह विकल्प चुनना होगा जिसके माध्यम से आपने SSO ID बनाई थी। इतना करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SSO ID प्राप्त हो जाएगी।

Q. SSO ID Recover करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans. आमतौर पर, एसएसओ आईडी रिकवर करने हेतु, आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और आपके खाते से जुड़ी अन्य व्यक्तिगत जानकारी की आवश्यकता पड़ती है।

Q. SSO ID पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?
Ans. यदि आप अपनी एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘I Forgot my Password’ विकल्प का उपयोग करके इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।