WhatsApp Channel Join Now

Facebook से पैसे कैसे कमाएं 2024: (10 आसान तरीके)

facebook se paise kaise kamaye

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप फेसबुक के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 10 आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद लेकर आप फेसबुक से हर महीने कमाई कर सकते हैं।

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। अकेले भारत में फेसबुक के 315 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग फेसबुक को सिर्फ चैटिंग और मौज-मस्ती का जरिया मानते हैं। शायद आप भी अपने फेसबुक अकाउंट से सिर्फ फोटो और वीडियो को लाइक या शेयर करते होंगे। मगर, क्या आपको मालूम है कि फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? वो भी बिना कोई पूंजी लगाए।

भारत में ऐसे बहुत से लोग है जो फेसबुक का उपयोग कर महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं, वो भी दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे फेसबुक पर काम करके। चाहे आप कुछ साइड इनकम कमाना चाहते हों या अपने मौजूदा बिज़नेस के लिए अधिक ग्राहक ढूंढ रहे हो, आप नीचे बताये गए तरीको का उपयोग कर फेसबुक से कमाई कर सकते हैं।

आईये इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, वो भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से।

Facebook क्या है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है जिसके माध्यम से सदस्य अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों से जुड़ सकते हैं। यह एक फ्री साइट है जिस पर कोई भी अकाउंट बनाकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बैठे लोगों से जुड़ सकता है। इसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी और इसके संस्थापक Mark Zuckerberg हैं।

आज, फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है, जिसके दुनियाभर में 1 बिलियन से भी अधिक यूजर्स है।

Facebook Account कैसे बनाएं?

अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट बनाना होगा। हालाँकि, अगर आपका पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो आप सीधे लॉगिन करके फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग अपना नया फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Facebook की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Create new account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बेसिक जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एक पासवर्ड क्रिएट करें।
  • अंत में Sign Up के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका नया फेसबुक अकाउंट बनाकर तैयार हो जायेगा।
  • इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके फेसबुक की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी?

फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीज़े होनी आवश्यक है, जो कि निम्नलिखित है:

  • आपका खुद का एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
  • Facebook चलाने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • हमेशा एक niche से शुरुआत करें, ताकि आप अपने Targeted Audience से कनेक्ट हो सके।
  • सबसे जरूरी बात आपके अंदर क्रिएटीविटी होनी चाहिए।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024

वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको केवल वही तरीके बताएंगे जो आसान है और एक नया यूजर भी जल्दी से शुरू कर सकता है।

आइए देखते हैं वो 10 तरीके जिनसे आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के तरीकेमहीने में अनुमानित कमाई
1. Facebook Group से पैसे कमाएं₹30,000 – ₹1,00,000
2. Facebook Reels से पैसे कमाएं₹30,000 – ₹3,00,000
3. Facebook Ads चलाकर पैसे कमाएं₹40,000 – ₹2,00,000
4. Facebook Marketplace पर आइटम बेचें₹30,000 – ₹50,000
5. Facebook Fan Page बेचकर पैसे कमाएं₹20,000 – ₹1,00,000
6. Refer & Earn Apps के जरिए पैसे कमाएं₹15,000 – ₹30,000
7. Affiliate Products को प्रमोट करें₹15,000 – ₹75,000
8. Facebook Bug Bounty Program से पैसे कमाए₹1,000,000 – ₹2,000,000
9. फेसबुक पर Freelancing से ₹20,000 – ₹75,000
10. PPD Program से पैसे कमाएं₹20,000 – ₹30,000

1. Facebook Group से पैसे कमाएं

facebook group se paise kamaye

क्या आप जानते हैं की आप सिर्फ एक फेसबुक ग्रुप से महीने के ₹30,000 से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं? जी हाँ, ये मुमकिन है।

इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट से एक नया ग्रुप बनाना होगा और उसमें लोगों को जोड़ना होगा। जितने लोग आपके ग्रुप को ज्वाइन करेंगे, उतनी ही कमाई की सम्भावनाये बढ़ेगी। अगर आपके ग्रुप में 1 लाख से अधिक मेंबर हो जाते हैं तो आप इससे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

सबसे पहले एक कैटेगरी को चुनकर ग्रुप बनायें, जैसे की मनोरंजन, स्पोर्ट्स, राजनीति, ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, मीम इत्यादि। आप चाहे तो किसी पॉपुलर व्यक्ति विशेष को लेकर भी अपना ग्रुप बना सकते हैं, जैसे की कोई फिल्मी हस्ती या लोकप्रिय नेता। इस तरह के ग्रुप बनाने से उस कैटेगरी को पसंद करने वाले लोग आपके ग्रुप में शौक से जुड़ेंगे।

फेसबुक ग्रुप से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके ग्रुप मेंबर एक्टिव हो। इसलिए, हर दिन इंगेजमेंट बनाये रखने के लिए कोई सवाल, फोटो या वीडियो ग्रुप में डालते रहें, ताकि लोग आपके ग्रुप से जुड़े रहें।

अगर आपका अपना ब्लॉग है तो आप ब्लॉग में लिखे आर्टिकल को ग्रुप में शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छी क्वालिटी का ट्रैफिक मिलेगा। साथ ही यदि आपने अपने ब्लॉग में विज्ञापन लगा रखे हैं तो उन पर क्लिक भी आएंगे, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

आप चाहें तो अपने ग्रुप में Affiliate Marketing के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आप अपने ग्रुप में किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जैसे ही लोग इस लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करेंगे, आपको एफिलिएट कंपनी से कमीशन प्राप्त होगा। ज्यादातर लोग अपने ग्रुप में Amazon और Flipkart के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं, क्योंकि ये कंपनियां अधिक कमीशन देती है और लोगों का ट्रस्ट भी इन पर ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए

इसके अलावा कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए फेसबुक ग्रुप की मदद लेती हैं। ऐसी कंपनियां ग्रुप एडमिन से संपर्क कर उससे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन ग्रुप में करवाती हैं, जिसके बदले में एडमिन को एक निश्चित रकम दी जाती है। हालांकि, यह राशि ग्रुप की कैटेगरी और सदस्यों की संख्या पर निर्भर करती है। आपके ग्रुप में जितने अधिक सक्रिय सदस्य होंगे, आप उतना अधिक चार्ज कर पाएंगे।

2. Facebook Reels से पैसे कमाएं

Facebook Reels se paise kamaye

अगर आप एक क्रिएटर हैं और फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो फेसबुक रील्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। आजकल लोग लंबे वीडियो की जगह छोटे वीडियो देखना पसंद करते हैं, ऐसे में आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

इसकी प्रक्रिया काफी सीधी है, आपको फेसबुक पर आकर्षक शॉर्ट वीडियो बनाना होगा और जैसे-जैसे उस वीडियो की लोकप्रियता बढ़ेगी, उस वीडियो पर व्यूज के बदले फेसबुक आपको भुगतान करेगा।

फेसबुक रील्स से कमाई करने के लिए आपको अपने वीडियो कंटेंट पर विज्ञापन लगाने होंगे। हालांकि, अपनी रील्स पर विज्ञापन लगाने के लिए आपको कुछ प्रमुख आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, तभी आप इसके लिए उपयुक्त हो पाएंगे।

Facebook Reels पर इन-स्ट्रीम विज्ञापन लगाने के लिए आपके पास 10,000 से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए। आपके पेज पर कम से कम 5 वीडियो अपलोड होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में आपकी रील्स पर 600,000 मिनट की viewership होनी चाहिए। यदि आप इन सभी मानकों पर खरे उतरते हैं तो आप कुछ ही मिनटों में अपने रील्स को मॉनेटाइज़ कर सकते हैं।

फेसबुक रील्स से पैसे कमाने का एक और तरीका है डायरेक्ट मार्केटिंग। इसके लिए आप सीधे किसी ब्रांड से संपर्क कर उनके मन मुताबिक वीडियो बनाकर अपलोड करें और उनसे पैसे चार्ज करें।

3. Facebook Ads चलाकर पैसे कमाएं

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करीब 385.7 मिलियन है। जो इसे दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक इस्तेमाल करने वाला देश बनाता है। अगर आप इस Audience तक सीधे पहुंचना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है Facebook Ads.

आप फेसबुक पर एड कैंपेन चलाकर अपने टारगेट ग्राहकों तक सीधे पहुंच सकते हैं और उनको अपने उत्पाद और सेवाएं बेच सकते हैं।

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है जो Facebook Ads का उपयोग कर लाखों की कमाई कर रहे हैं। अगर आपका कोई निजी ब्रांड या प्रोडक्ट है तो आप उसे Facebook Ads चलाकर प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसपर भी आप फेसबुक एड के जरिये ट्रैफिक भेज सकते हैं। जब फेसबुक के जरिये लोग आपकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आप उनको डिस्प्ले ऐड या एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक आपको विभिन्न तरह के विज्ञापन चलाने की सुविधा देता है जिनमें text ads, image ads और video ads प्रमुख हैं।

4. Facebook Marketplace पर आइटम बेचें

अब आप Facebook Marketplace पर अपना पुराना घरेलू सामान बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। पहले यह फीचर सिर्फ विदेशों में ही उपलब्ध था, लेकिन हाल ही में फेसबुक ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पुराना सामान खरीद और बेच सकते हैं।

आप अपने आइटम को फेसबुक मार्केटप्लेस पर फ्री में लिस्ट कर सकते हैं। लिस्ट होने के बाद, आपका प्रोडक्ट फेसबुक पर सभी यूजर्स को दिखाया जाता है, और जिसे भी वह प्रोडक्ट पसंद आता है वह आपसे उसे खरीद लेता है।

5. Facebook Fan Page बेचकर पैसे कमाएं

बहुत से ऐसे लोग है जो फेसबुक पेज को इस उद्देश्य से बनाते हैं ताकि वो उसे बाद में बेच सके। यह घर बैठे बिजनेस करने का एक शानदार उदाहरण है और इसमें कोई पूंजी भी नहीं लगती।

सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाकर उसे ग्रो करें, जब आपके पेज पर एक निश्चित अमाउंट में लाइक्स आ जाएंगे तो उसे ग्राहकों को बेच दें। इसके लिए आप एक ऐसी कैटेगरी का चयन करें जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जैसे कि मनोरंजन, टेक्नोलोजी, खेल, शिक्षा, हेल्थ टिप्स इत्यादि। पेज बनाने के बाद उसपर प्रतिदिन 4-5 पोस्ट जरूर डालें। जब पेज पर अच्छी fan following आ जाये तो उसे बड़े मार्केटर या कंपनी को बेच दें।

इसके अलावा फेसबुक पर कई Buy and Sell group हैं, जहाँ पर जाकर आप अपने पेज की लिस्टिंग करवा सकते हैं। फेसबुक पेज की कीमत लाइक्स की संख्या और कैटेगरी के आधार पर निर्धारित की जाती है।

6. Refer & Earn Apps के जरिए पैसे कमाएं

अगर आपके पास 10,000 या उससे अधिक फॉलोअर्स वाला फेसबुक पेज या ग्रुप है, तो आप रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

आजकल Refer and Earn टाइप के apps लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। कई लोग इन ऐप्स के जरिये प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। ये ऐप कई प्रकार के होते हैं जैसे कि गेमिंग ऐप, कैशबैक ऐप, ऑनलाइन शॉपिंग ऐप, पेमेंट ऐप, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप इत्यादि।

जब आप इन ऐप में अपना अकाउंट खोलते हैं तो यहाँ से आपको एक रेफरल लिंक दिया जाता है। इस Referral Link को आपको शेयर करना होता है, जब इस लिंक को क्लिक करके कोई यूज़र उस ऐप को डाउनलोड करता है, तो उसके बदले कंपनी आपको एक निश्चित राशि का भुगतान करती है। यह रेफरल राशि ₹100 से लेकर ₹1000 तक प्रति यूजर हो सकती है। आप जितने लोगों को रेफेर करेंगे, आपकी कमाई उतनी ही बढ़ेगी।

अगर आपके पास बड़े फॉलोअर्स वाला फेसबुक पेज नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप रेफेरल लिंक्स को अपने फेसबुक अकाउंट से भी शेयर कर सकते हैं। आप भारत में सबसे लोकप्रिय फेसबुक पेज/ग्रुप की लिस्ट निकालें और वहां पर जाकर अपना रेफरल लिंक कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

हमेशा ऐसे पेज पर जाएँ जहाँ पर फॉलोवर्स और लाइक्स की तादाद अधिक हो, ताकि आपके लिंक्स पर क्लिक होने की संभावनाएं ज्यादा बने। लेकिन, किसी भी पेज पर स्पैम न करें अन्यथा आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

7. Affiliate Products को प्रमोट करें

affiliate marketing on facebook

अगर आपके फेसबुक पेज या ग्रुप पर अच्छी खासी ऑडियंस मौजूद है तो आप उन्हें एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर पैसे कमा सकते हैं। यह फेसबुक पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है।

आप बड़ी e-Commerce साइट्स जैसे Amazon, Flipkart, Meesho का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद ये कंपनियां आपको Affiliate Link देती है जिसे आपको प्रमोट करना होता है। जैसे ही कोई इस लिंक पर जाकर खरीदारी करता है तो आपको उस उत्पाद की MRP का कुछ प्रतिशत मिलता है, जिससे आपकी कमाई होती है।

ध्यान रखें कि प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज की कैटेगरी के हिसाब से ही प्रमोट करें ताकि आपका कन्वर्जन रेट अच्छा रहे।

8. Facebook Bug Bounty Program से पैसे कमाए

क्या आप जानते हैं कि फेसबुक अपने बग बाउंटी प्रोग्राम के जरिए फेसबुक में बग ढूंढने वाले लोगों को इनाम देती है? अगर आप एथिकल हैकिंग या कोडिंग में एक्सपर्ट हैं तो फेसबुक आपको पैसे कमाने का शानदार मौका देती है।

इस प्रोग्राम के तहत आप फेसबुक पर किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए होने वाली संदिग्ध गतिविधियों या अन्य दुरुपयोग की रिपोर्ट कर सकते हैं, अगर जांच में आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपको फेसबुक की ओर से नकद इनाम दिया जाता है। केवल फेसबुक ही नहीं, आप META के अंतर्गत आने वाली अन्य सभी कंपनियों जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook Messenger में होने वाली गड़बड़ियों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत रिस्क के अनुसार पैसे दिए जाते हैं, यानी जितना ज़्यादा रिस्क उतना ही ज़्यादा रिवॉर्ड।

आप फेसबुक बग बाउंटी के इस आधिकारिक पेज पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: https://www.facebook.com/BugBounty/

9. फेसबुक पर Freelancing से कमाएं

Freelancing Groups

अगर आप एक फ्रीलांसर हैं तो आप फेसबुक पर अपनी स्किल्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर कई तरह के फ्रीलांसिंग ग्रुप मौजूद है जिसे ज्वाइन करके आप अपनी स्किल्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं। अगर किसी क्लाइंट को आपके स्किल्स की जरूरत होगी वो आपसे सीधे फेसबुक के माध्यम से कांटेक्ट कर लेंगे।

फेसबुक पर कई तरह के Freelancing Groups मिल जाएंगे जैसे कि Digital Marketing, Content Writing, Video Editing, Graphic Designing, Web Designing, Mobile Apps Development, SEO/SMO आदि।

उदाहरण के लिए, यदि आप लिखने में अच्छे है तो आप कंटेंट राइटिंग से संबंधित ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। ग्रुप में शामिल होने के बाद अपना पोर्टफोलियो वहां अपलोड करें, जिस व्यक्ति को कंटेंट राइटर की जरूरत होगी वह आपसे संपर्क करेगा। इसके बाद आप प्रोजेक्ट के हिसाब से क्लाइंट को चार्ज कर सकते हैं।

10. PPD Program से पैसे कमाए

PPD यानी Pay Per Download ऐसे नेटवर्क हैं जो आपको ऑनलाइन फ़ाइलें डाउनलोड करने के लिए भुगतान करते हैं। इन साइट्स पर आपको बस फाइल अपलोड करनी होती है, जिसके बाद आपको एक यूनिक लिंक मिलता है जिसे आपको शेयर करना होता है। इस लिंक के जरिये जितने downloads होते हैं उसी हिसाब से प्रति डाउनलोड आपको पैसे मिलते हैं।

आप फेसबुक पर फिल्म, खेल और म्यूजिक वीडियो के लिंक शेयर कर पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग टीवी सीरियल/फिल्म की वीडियो को फेसबुक पर आधा अपलोड करते हैं और उसे पूरा देखने के लिए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में PPD साइट की लिंक डाल देते हैं। जब यूजर उस लिंक पर क्लिक कर वीडियो डाउनलोड करता है तो उसके बदले आपके PPD network अकाउंट में भुगतान किया जाता है।

वीडियो फाइल्स के अलावा PPD Network पर आप अलग-अलग तरह की फाइल अपलोड कर सकते हैं जैसे कि APK फाइल, PDF फाइल, eBook, डॉक्यूमेंट इत्यादि।

जब आप Minimum Payout Limit तक पहुंच जाते हैं तो ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। इस आर्टिकल में मैंने उन सभी तरीकों का जिक्र किया है जिनसे आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं। आप इस लिस्ट में से कोई भी आइडिया चुनकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना न भूलें।


ये भी पढ़ें: