टेलीग्राम, एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जहां पर आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ चैट कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राम से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? जी हां, आपने बिलकुल सही सुना। आप टेलीग्राम के माध्यम से न सिर्फ दूसरों से चैट कर सकते हैं बल्कि इससे पैसे भी कमा सकते हैं। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
आज के डिजिटल युग में जहां कनेक्टिविटी हमारी उंगलियों पर है, आप टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर ऑनलाइन आय के नए स्रोत विकसित कर सकते हैं। Telegram, जिसका यूजर बेस करोड़ो में है, आपको संभावित ग्राहकों से जुड़ने और आपके उत्पादों या सेवाओं को मोनेटाइज करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करता है।
देखा जाए तो व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद टेलीग्राम भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 104 मिलियन से ज्यादा लोग नियमित रूप से टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस डेटा को देखकर आप टेलीग्राम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं और यह भी समझ सकते हैं कि इस यूजर बेस का इस्तेमाल करके कितना पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो टेलीग्राम से बेहतर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता। टेलीग्राम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अन्य सोशल साइट्स की तरह प्राइवेसी की कोई समस्या नहीं आती है। यही कारण है कि आजकल बहुत से लोग टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर आसानी से ₹20000 से ₹30000 प्रतिमाह कमा रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं। आइये, जानते हैं कि Telegram se Paise Kaise Kamaye.
Telegram से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें
टेलीग्राम मैसेंजर से पैसे कमाने की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ चीज़ो की आवश्यकता पड़ेगी, जो की कुछ इस प्रकार है:
- टेलीग्राम ऐप अकाउंट
- एक अच्छा इंटरनेट प्लान
- टेलीग्राम चैनल
- एक कैटेगरी जिस पर आप चैनल शुरू करेंगे
Telegram se Paise Kaise Kamaye
नीचे हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप हर महीने 20,000 से 30,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
चाहे आप एक स्टूडेंट है या कहीं पर नौकरी करते है, यह काम कोई भी कर सकता है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो यह काम आप तुरंत शुरू कर सकते हैं। यदि आप इन तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।
पैसे कमाने के तरीके | प्रतिमाह संभावित आय |
1. एफिलिएट मार्केटिंग | ₹20000 – ₹30000 |
2. ऑनलाइन कोर्स बेचें | ₹20000 – ₹40000 |
3. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं | ₹10000 – ₹15000 |
4. डिजिटल प्रोडक्ट बेचें | ₹15000 – ₹20000 |
5. वीडियो शेयर करके पैसा कमाए | ₹10000 – ₹20000 |
6. मेम्बरशिप से पैसे कमाए | ₹30000 – ₹40000 |
7. Paid Promotion के माध्यम से कमाए | ₹10000 – ₹50000 |
8. App Refer करके पैसे कमाए | ₹10000 – ₹20000 |
9. टेलीग्राम चैनल बेचकर कमाए | ₹15000 – ₹20000 |
10. Donation बटन जोड़ें | ₹10000 – ₹15000 |
1. एफिलिएट मार्केटिंग
टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing से बेहतर कोई दूसरा विकल्प हो नहीं सकता है। आप किसी भी प्रचलित कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और आपको जो लिंक्स प्राप्त हो उसे अपने Telegram Channel पर शेयर कर सकते हैं। यदि आपकी लिंक पर क्लिक करके कोई यूजर प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में एक निश्चित कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है। यह कमीशन रेट 1% से 50% के बीच हो सकता है। आपने भी टेलीग्राम पर Deals और Offers वाले कई चैनल को देखा होगा, जो नए-नए प्रोडक्ट्स को शेयर करते रहते हैं वो भी एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत ही आता है।
हालाँकि, Affiliate Marketing से सही तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको एक निश्चित कैटेगरी से संबंधित टेलीग्राम चैनल बनाना होगा, ताकि आप सही ग्राहकों को टारगेट कर सकें। उदाहरण के लिए, यदि आपको फैशन से जुड़े प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है तो बॉलीवुड, हॉलीवुड या फैशन आधारित चैनल बनायें। ताकि आपके द्वारा प्रमोट किये प्रोडक्ट को खरीदने की सम्भावना बढ़ जाये और आपका कन्वर्शन रेट भी अच्छा हो।
आप कुछ पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग साइट जैसे Amazon Affiliate Program, Flipkart Affiliate, Shopify affiliate program, BigRock Affiliate इत्यादि को ज्वाइन कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन कोर्स बेचें
यदि आप एक शिक्षक हैं और किसी विषय में विशेषज्ञता रखते हैं, तो आप एक टेलीग्राम चैनल बनाकर उसमें ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेच सकते हैं। आजकल कई टेलीग्राम चैनल बन गए हैं जो RRB, UPSC और SSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की पाठ्यक्रम सामग्री ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को बेचते हैं। आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का पीडीएफ बनाकर अपने टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमाएं
आप अपने चैनल में नए छात्रों को जोड़ने के लिए YouTube या Google Ads की मदद ले सकते हैं। साथ ही अगर आप कहीं पढ़ाते हैं तो आप अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को अपने चैनल से जोड़ सकते हैं।
3. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं
अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप टेलीग्राम के जरिए उस पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत से लोग नए ब्लॉग बनाते हैं लेकिन शुरुआत में उन पर ट्रैफिक न मिलने की समस्या आती है। हालांकि, यदि आपके पास पहले से ही अधिक फॉलोअर्स वाला टेलीग्राम चैनल है, तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग का लिंक टेलीग्राम चैनल के Bio में डाल सकते हैं। इसके साथ ही जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करें तो उसे तुरंत अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करें। अगर आपके आर्टिकल पर जल्दी से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपके आर्टिकल के Google Discover में फीचर होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। वेबसाइट पर जाने वाले ट्रैफिक को Google Adsense की सहायता से monetize किया जा सकता है।
4. डिजिटल प्रोडक्ट बेचें
यदि आप एक कलाकार, फ्रीलांसर या ब्लॉगर हैं और डिजिटल प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो Telegram Channel आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। यह passive income का एक शानदार ज़रिया है, जिसमें आपको इन्वेंट्री, शिपिंग, पैकेजिंग या लॉजिस्टिक्स के बारे में सोचना नहीं पड़ता है।
आप वीडियो गेम, मोबाइल ऐप, इन्फोग्राफिक्स, ऑडियोबुक, ऑनलाइन कक्षाएं, डिजिटल मार्केटिंग टूल जैसे अनेको डिजिटल प्रोडक्ट्स को आसानी से अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं, जिसे एक क्लिक के द्वारा ख़रीदा जा सकता है। पेमेंट लेने के लिए आप UPI या किसी पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं, जो इस तरीके को काफी फ्लेक्सिबल बनता है।
5. वीडियो शेयर करके पैसा कमाए
क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राम पर Viral Video clips और movies शेयर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं? जी हाँ, ये बिल्कुल सच है. आप टेलीग्राम पर वीडियो शेयर करके भी रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में TeraBox APK डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको TeraBox पर नया अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड करना होगा, अपलोड करने के बाद आपको शेयर करने के लिए एक लिंक मिलेगा जिसे आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करना होगा। जैसे ही कोई सब्सक्राइबर उस लिंक पर क्लिक करके उस वीडियो को देखेगा तो आपको उसके बदले में पैसे दिए जाएंगे।
टेराबॉक्स आपको प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो देखे जाने के लिए पैसे देता है। आप हर 1000 वीडियो व्यूज के लिए $1.30 कमा सकते हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार अवसर है, आपको बस अपने सब्सक्राइबर्स को वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ें: YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
6. मेम्बरशिप से पैसे कमाए
Telegram पर आप प्राइवेट मेम्बरशिप के लिए अलग से चैनल बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार के चैनल आप ऑनलाइन टीचिंग, वीडियो तथा फोटो एडिटिंग, ऑनलाइन कोर्स तथा फिटनेस क्लास को सिखाने के लिए कर सकते हैं।
एक प्राइवेट मेम्बरशिप चैनल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कस्टमर की प्राइवेसी बनी रहती है और आप सिर्फ उन सदस्यों के साथ कंटेंट शेयर करते है जिन्होंने आपसे प्रीमियम मेम्बरशिप ले रखी है। आप इस सदस्यता को मासिक या वार्षिक आधार पर बेच सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे पहले एक Telegram Channel बनायें जहाँ पर सब्सक्राइबर्स को मुफ्त में कंटेंट दें। जब आपके चैनल पर ढेर सारे सब्सक्राइबर जुड़ जाएँ तो उन्हें Premium Membership लेने की पेशकश करें। इसके लिए आपको एक और चैनल बनाकर उसका स्टेटस Private करना होगा, ताकि सिर्फ प्रीमियम चैनल ज्वाइन करने वाले लोगों को वह कंटेंट मिले। आप शुरुआती तौर पर ₹499 प्रति महीने की दर से चार्ज कर सकते हैं। यदि आपके प्रीमियम चैनल को 50 लोग भी ज्वाइन करेंगे तो आप महीने के 15,000 रूपए आसानी से बना लेंगे।
7. Paid Promotion के माध्यम से कमाए
अगर आपके टेलीग्राम चैनल का सब्सक्राइबर बेस बड़ा है तो आप इसे Paid Promotion के माध्यम से भी मोनेटाइज कर सकते हैं। आजकल बहुत सी कंपनियां है जो बड़े Telegram Channels पर अपने उत्पादों को प्रमोट करवाती है, जिसके बदले में चैनल मालिक को अच्छे खासे पैसे देती है। यह घर बैठे महीने के 20,000 से 30,000 रुपए कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जो काफी प्रचलित है।
यह भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए
8. App Refer करके पैसे कमाए
आपको इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइटें मिल जाएंगी जो आपको ऐप्स रेफर करने के पैसे देती हैं, जिसे आम तौर पर Refer and Earn प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है। अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर्स की अच्छी खासी तादाद है तो आप विभिन्न प्रकार के Apps को रेफेर करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने चैनल पर Referral link को शेयर करना होता है, जैसे ही उस लिंक को क्लिक करके कोई यूजर ऐप को डाउनलोड करता है आपको उसके बदले पैसे मिलते हैं।
ये ऐप्स कई प्रकार के होते हैं जैसे कि Gaming Apps, Cashback apps, Online Shopping Apps, Payment Apps, Survey Apps इत्यादि। इनमें से कुछ ऐप रेफरल पर पैसे देते हैं या गिफ्ट कार्ड देते हैं, हालांकि दोनों ही स्थिति में फायदा आपका ही होता है।
कुछ पॉपुलर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम जिसे ज्वाइन करके आप डेली 500-1000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं:
- Google Pay (साइन अप बोनस ₹201 प्राप्त करें, referral code: 8u3MF)
- CRED
- Upstox
- Zerodha
- Paytm Money
- My11Circle
- WinZO Gold App
9. टेलीग्राम चैनल बेचकर कमाए
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ढेर सारे सब्सक्राइबर्स है, मगर आपके पास उस चैनल को अपडेट करने का समय नहीं है तो आप उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत से लोग जो डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है वो इस काम को जोर शोर से कर रहे हैं। इसमें आपको बस अपने टेलीग्राम चैनल पर मेंबर्स को ज्वाइन करवाना होता है और जब ये संख्या निश्चित अमाउंट तक पहुंच जाती है तो उसे किसी ग्राहक या कंपनी को बेच दिया जाता है।
आमतौर पर यदि आपके चैनल पर 10,000 subscribers हैं तो आप उस चैनल को ₹15000 से ₹20000 के बीच sell कर सकते हैं। वहीं पर बड़े सब्सक्राइबर बेस वाले चैनल तो लाखों रूपए में भी बिकते हैं।
टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए आप दूसरे टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी बड़े सब्सक्राइबर बेस वाले चैनल की तलाश में रहती है तो आप ऐसी एजेंसीज को भी टारगेट कर सकते हैं।
हालाँकि, हमारी सलाह यही होगी कि आप किसी भी चैनल को बेचने से पहले उससे कमाई करने के सभी तरीकों पर विचार कर लें। जब आपको लगे कि आप इससे पैसे नहीं कमा पा रहे हैं, तभी इसे किसी और को बेचें।
10. Donation बटन जोड़ें
अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर किसी विषय पर अच्छी जानकारी देते हैं और लोगों को आप पर भरोसा भी है तो आप डोनेशन बटन जोड़कर भी पैसे कमा सकते हैं। जब लोगों को आपकी सामग्री पसंद आएगी, तो वे स्वतः ही आपको दान देंगे। हालांकि, आपको लोगों को डोनेशन देने के लिए मजबूर नहीं करना है, अगर आपका कंटेंट मजबूत है तो लोग आपको डोनेशन जरूर देंगे। यदि आपको प्रतिदिन $5 से $10 का Donation मिलता है, तो आपकी अच्छी खासी आमदनी हो जाएगी।
लेकिन, डोनेशन आपको तभी मिलेगा जब आप दूसरों से हटकर कुछ नया कंटेंट लोगों को प्रदान कर रहे हो। इसलिए, आपको ऐसी चीजें साझा करनी होंगी जिनके लिए अन्य लोग पैसे ले रहे हैं, उदाहरण के लिए, आप Free Plugins and Themes साझा कर सकते हैं, मुफ्त में प्रीमियम डिजिटल पाठ्यक्रम प्रदान कर सकते हैं, फ्री में वीडियो एडिटिंग सीखा सकते हैं आदि।
FAQs: Telegram se Paise Kaise Kamaye
Q. क्या टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?
Ans. जी हां, आप टेलीग्राम पर अपना चैनल बना सकते हैं और उससे कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना होगा जिसे लोग ज्यादा सर्च करते हैं। फिर आपको उस टॉपिक पर एक चैनल बनाना होगा और उसमें सब्सक्राइबर्स लाने होंगे। जब आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छी संख्या में सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो आप उससे कमाई कर पाएंगे।
Q. टेलीग्राम पर ₹1000 रोज कैसे कमाएं?
Ans. आप अपने टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो शेयरिंग, मेम्बरशिप और ऑनलाइन कोर्स बेचकर रोज के ₹500 से ₹1000 कमा सकते हैं।
Q. टेलीग्राम में कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसा मिलता है?
Ans. देखिये, टेलीग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है। अगर आप टेलीग्राम के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके चैनल/ग्रुप में 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। एक बार आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर्स आ जाने के बाद आप उसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन और मेम्बरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Q. टेलीग्राम चैनल में कितने मेंबर जोड़े जा सकते हैं?
Ans. टेलीग्राम के अनुसार, आप अधिकतम 200,000 मेंबर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ सकते हैं। हालाँकि, टेलीग्राम चैनल के लिए यह सदस्यता अनलिमिटेड है। आप एक टेलीग्राम चैनल पर जितने चाहे उतने मेंबर्स को जोड़ सकते हैं।