WhatsApp Channel Join Now

UP Free Cycle Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को दे रही फ्री में साइकिल, यहां से करें आवेदन

up free cycle yojana online apply

UP Free Cycle Yojana 2024: अगर आप उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिक या मजदूर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। अब सरकार आपको अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए मुफ्त में साइकिल मुहैया कराएगी। इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसके जरिए राज्य में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे।

अगर आप भी फ्री में साइकिल पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यूपी फ्री साइकिल योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा “नि:शुल्क साइकिल योजना” की शुरुआत की गई है। जिसे आम तौर पर यूपी फ्री साइकिल योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के कामगारों और मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए ₹3000 की सब्सिडी प्रदान करेगी।

उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में कामगार हैं, जो प्रतिदिन दूर-दराज के इलाकों में काम करने जाते हैं। इनमें से बहुत से लोगों के पास परिवहन का साधन नहीं है, जिसके कारण उन्हें अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यूपी सरकार ने फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की है। इस योजना के लागू होने से करीब 4 लाख कामगारों और मजदूरों को लाभ मिलेगा जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और फ्री साइकिल योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको श्रम और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आईये, योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

UP Free Cycle Yojana Overview

आर्टिकल का नामUP Free Cycle Yojana
वर्ष2024
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यश्रमिकों तथा मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 3000 रूपए की सब्सिडी देना
लाभार्थी राज्य के सभी निर्माण श्रमिक व मजदूर
आधिकारिक वेबसाइटupbocw.in/StaticPages/cycle_plan.aspx

उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना के लाभ तथा विशेषताएं

इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

  • यूपी के श्रमिकों तथा मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए सरकार 3000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना में मिलने वाली सहायता राशि लाभुकों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • योजना के शुरुआती चरण में करीब 400,000 श्रमिकों को साइकिलें मिलेंगी।
  • इस योजना से श्रम शक्ति के एक महत्वपूर्ण हिस्से की गतिशीलता और पहुंच बढ़ेगी।
  • इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के समय तथा खर्च दोनों की बचत होगी।
  • कार्यस्थलों तक आने-जाने का खर्चा बचेगा, जिससे मजदूरों की वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल वही श्रमिक आवेदन कर सकते हैं जो पिछले 6 महीने से किसी निर्माण स्थल पर काम कर रहे हों।
  • आवेदक का कार्यक्षेत्र उसके घर से दूर होना चाहिए।
  • जिन श्रमिकों के पास पहले से ही साइकिल है, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

यूपी फ्री साइकिल योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक लोग जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वो नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईये, फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

upbocw offcial website

  • क्लिक करते ही आपके सामने योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। जैसे कि आवेदक का नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, ,बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यूपी फ्री साइकिल योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज से योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसमें मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
  • आखिर में इस फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत या उत्तर प्रदेश श्रम विभाग से संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म जमा हो जाने के बाद आपके दस्तावेजों का संबंधित अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
  • अगर सब कुछ ठीक रहा तो सब्सिडी की रकम डीबीटी के जरिए आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

FAQs: UP Free Cycle Yojana 2024

Q. यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. उत्तर प्रदेश के लोग जो नि:शुल्क साइकिल योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वे श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं।

Q. क्या दूसरे राज्य के लोग फ्री साइकिल योजना में आवेदन कर सकते हैं?
Ans. नहीं, केवल उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी ही इस योजना में आवेदन करने के पात्र है।