SBI me Mobile number Change Kaise Kare: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने खाताधारकों को राहत पहुंचाने के लिए एक शानदार पहल की है। इस सुविधा के अंतर्गत यदि ग्राहक के पास बैंक में जाने का समय नहीं तो वह घर बैठे ही अपने SBI अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज कर सकता है।
भारत में डिजिटलीकरण के कारण करीब-करीब सभी काम अब ऑनलाइन हो गए है। चाहे आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना हो, किसी को पैसे ट्रांसफर करना हो या अपनी ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोलना हो – यह सभी काम अब घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से हो जाता है। मगर, अभी भी बहुत से काम ऐसे हैं जिसके लिए हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं जैसे की अपने एसबीआई खाते का मोबाइल नंबर बदलना।
इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एक पहल की है जिसमें अब ग्राहक खुद से ही अपने SBI अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज कर सकतें है, अब ग्राहकों को बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर है तो यह काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहें है कि SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से। सटीक जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
एसबीआई में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
हम यहाँ आपको 3 तरीके बताने जा रहें है जिसकी मदद लेकर आप अपने SBI खाते का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
- ATM से अपने SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करें
- SBI Internet Banking से मोबाइल नंबर चेंज करें
- SBI बैंक ब्रांच के ज़रिये मोबाइल नंबर चेंज करें
ATM से अपने SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करें
यदि आपको ऑफलाइन माध्यम से SBI का मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आपको ATM वाले तरीके का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड के साथ अपने नजदीकी SBI के ATM पर जाना होगा और पूरी प्रक्रिया को संपन्न करना होगा। जो निम्नलिखित है:
- अपने नजदीकी SBI बैंक के ATM पर जाएँ।
- डेबिट कार्ड को ATM मशीन पर स्वाइप करें।
- आपको स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प नज़र आएंगे, इसमें “REGISTRATION” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड का PIN दर्ज करना है।
- नयी स्क्रीन पर “MOBILE NUMBER REGISTRATION” के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर “CHANGE MOBILE NUMBER” के विकल्प को चुने।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको ‘ENTER YOUR OLD MOBILE NUMBER’ दिखाई देगा। यहाँ आपको SBI खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना है, फिर CORRECT के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर ‘RE-ENTER YOUR OLD MOBILE NUMBER’ दिखाई देगा। पुराने मोबाइल नंबर को फिर से दर्ज करें, फिर CORRECT के बटन पर क्लिक दें।
- अब आपको ‘ENTER YOUR NEW MOBILE NUMBER’ का मैसेज दिखाई देगा। यहाँ पर अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते हैं। फिर CORRECT के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद फिर से नए मोबाइल नंबर को RE-ENTER करें और CORRECT के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- अब आपको ATM मशीन की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा। इस मैसेज में आपको जानकारी दी जाएगी की आपके नए और पुराने दोनों मोबाइल नंबर पर Reference Number और OTP भेज दिया गया है। जिसे आपको 4 घंटे के अंदर 567676 पर SMS करना है।
मैसेज का फॉर्मेट: ACTIVATE <OTP VALUE> <REFERENCE NUMBER> to 567676
उदाहरण: ACTIVATE 123456 UM987654321 टाइप कर 567676 पर SMS भेजें।
- मैसेज करने के बाद 24 से 48 घंटो के अंदर आपका SBI Bank Account Mobile Number Change हो जायेगा। इसकी सूचना आपको SMS के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी।
SBI Internet Banking से मोबाइल नंबर चेंज करें
यदि आपके SBI बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग सक्रिय है तो आप इसके द्वारा कुछ ही मिनटों में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग का Username और Password उपलब्ध होना चाहिए।
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन करें।
- इसके बाद बायीं तरफ Profile के सेक्शन पर जाएँ और “MyProfile” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे: Change Mobile Number (Through Branch) और Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM).
- आपको ‘Change Mobile Number-Domestic only (Through ATM)’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए “IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM” के ऑप्शन को चुने और “Proceed” के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर एक्टिव कार्ड की सूची में से अपना Debit Card चुने और “Confirm” पर क्लिक करें।
- अपने कार्ड की Expiry Date, Card Holder Name, ATM PIN और कैप्चा कोड भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपको बताया जायेगा कि आपकी मोबाइल नंबर अपडेट करने की रिक्वेस्ट दर्ज कर ली गयी है।
- इसके साथ ही आपके पुराने मोबाइल नंबर पर 10 अंकों का IRATA No. भेजा जाएगा। यह नंबर आपको SBI के ATM पर जाकर दर्ज करना होगा। तभी आपका मोबाइल नंबर अपडेट होगा।
ATM Process: IRATA No. से मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- अपने नजदीकी SBI ATM पर जाये और कार्ड स्वाइप करें।
- ATM मशीन की स्क्रीन पर “Services” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना ATM पिन दर्ज करें।
- फिर Others के ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद “INTERNET BANKING REQUEST APPROVAL” के विकल्प पर जाएँ।
- अपना 10 अंकों का IRATA No/Reference No. भरे और “Correct” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Confirm” के बटन पर क्लिक करें।
- अंत में अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें “Savings” और “Current”
- आपके SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।
SBI बैंक ब्रांच के ज़रिये मोबाइल नंबर बदलने का तरीका
यदि आपका मोबाइल नंबर काफी समय से बंद है या फिर गुम हो गया है, तो ऐसी स्थिति में आप पहले 2 तरीकों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, सत्यापन के लिए आपके पुराने नंबर पर बैंक द्वारा OTP भेजा जाता है जो आपके पास उपलब्ध नहीं होगा। तो ऐसी परिस्थिति में आपके पास बस एक ही उपाय है SBI ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर चेंज करवाना।
भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच पर जाकर मोबाइल नंबर काफी आसानी से बदला जा सकता है। इसके लिए आपको अपने SBI ब्रांच में जाना है और मोबाइल नंबर बदलने/अपडेट करने का फॉर्म लेना है। फॉर्म में सभी जानकारियों को सही तरीके से भरे जैसे की खाताधारक का नाम, बैंक ब्रांच का नाम, पुराना और नया मोबाइल नंबर। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें। कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट के साथ नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा।