WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan Yojana: पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें, जानें पूरा तरीका

PM Kisan Ka Paisa Kaise Check Kare

PM Kisan Ka Paisa Kaise Check Kare: यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि पीएम किसान खाते का बैलेंस कैसे देखें, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसानी से पीएम किसान योजना का लाभार्थी स्टेटस (Beneficiary Status) देख सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्टेटस को देखने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बेनिफिशियरी स्टेटस को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा मिला है।

चलिए विस्तार से जानते हैं कि पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें

PM Kisan Installment 2024

जैसा की आप जानते ही होंगे कि केंद्र सरकार PM Kisan Yojana के ज़रिये गरीब तथा सीमांत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता करती है, जिसका उपयोग करके किसान खाद तथा बीज खरीद सकते हैं। यह सहायता राशि साल में तीन बार 2000-2000 की किस्तों में दी जाती है।

योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी की जाती है। दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के बैंक खाते में भेज दी जाती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 17 किश्तें लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी हैं। जल्द ही 18वीं किस्त का पैसा भी भेजा जाएगा, जिसका देशभर के करोड़ों किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

18वीं किस्त के आने से पहले करा लें ये काम

अब सिर्फ पात्र किसान ही पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करने का निर्देश जारी किया है। यदि किसान द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते है तो वह अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे। इसलिए, अगर आपने अभी तक पीएम किसान ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसे अगली किस्त आने से पहले करवा लें।

आप ई-केवाईसी अपडेट पीएम किसान की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर खुद से कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

ये पढ़ें: पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें – ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद Farmers Corner के सेक्शन पर जाएँ और ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

pm kisan beneficiary status

  • अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • फिर ‘Get Data’ के बटन पर क्लिक कर दें।

pm kisan installment status check

  • आपकी स्क्रीन पर इंस्टॉलमेंट डिटेल खुलकर आ जाएगी।

pm kisan benefit status check karna hai

  • इस तरह आप पीएम किसान का पैसा खुद से चेक कर सकते हैं।

क्या करें अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम न हो

अगर किसी कारणवश आप अपने पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गये है, तो आप इस आसान से तरीके को फॉलो करके इसका पता लगा सकते है।

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • इसके बाद ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नए पेज पर ‘Know your registration no’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • फिर ‘Get mobile OTP’ के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें।
  • आपको पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा।

पीएम किसान योजना: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in है।

Q. पीएम किसान 2000 रुपए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं?
Ans. पीएम किसान योजना में मिलने वाली 2000 रुपए की किस्त को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को ओपन करे। आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। पेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Farmers Corner के सेक्शन पर जाएँ। इसके बाद Beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड भरकर Get Data के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद लाभार्थी को 2000 रुपए की किस्त दिखने लगेगी।

Q. पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी?
Ans. पीएम किसान की 18वीं किस्त लाभार्थी किसानों के खातों में अक्टूबर के महीने में जमा की जाएगी.


Also Read: