WhatsApp Channel Join Now

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Seekho Kamao Yojana MP 2023: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं के लिए सबसे बड़ी अप्रेंटिस स्कीम “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” की घोषणा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा, और इसके बदले उन्हें हर महीने 8 से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे।

NEW UPDATE: पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना था जिसे अब बदलकर “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” कर दिया गया है।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और दस्तावेज से संबंधित सभी बातों का हमने इस आर्टिकल में उल्लेख किया है, कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्ययुवाओं को फ्री में ट्रेनिंग देना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियां
अनुदान 8 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmmsky.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755-2525258

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सीखो कमाओ योजना (MMSKY) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले युवाओं को काम सिखाया जायेगा और उसके बदले में उन्हें 1 साल तक प्रत्येक महीने स्टाइपेंड (Stipend) दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश के युवा जिन्होंने 12वीं पास कर ली है उन्हें 8 हजार रुपये, ITI में पास छात्रों को 8500 तथा डिप्लोमा पास छात्रों को 9000 रुपए दिए जायेंगे। स्नातक और उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले छात्रों को 10,000 रुपए प्रत्येक महीने प्राप्त होंगे।

राज्य के शिक्षित युवाओं को कौशल संपन्न बनाने और आजीविका की न्यूनतम गारंटी देने के लिए इस योजना को लांच किया गया है। मध्य प्रदेश के सभी युवा जो 12 वीं पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार की तलाश है वो इस योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को कौशल से संपन्न करना है, ताकि वो कहीं पर भी आसानी से रोजगार हासिल कर पाए।

Also Read: मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म कैसे भरें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, मीडिया, कला, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग कराएगी।

इस योजना के तहत पहले चरण में राज्य के 1 लाख युवाओं को जोड़ा जायेगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद और भी युवाओं को शामिल किया जायेगा।

MMSKY योजना के अंतर्गत युवाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से शुरू होगी, फिर 31 जुलाई 2023 के बाद प्रशिक्षण प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध हस्ताक्षर की कार्यवाही होगी। इसके बाद 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद युवाओं को उनके द्वारा चुनाव किये गए क्षेत्रों एक साल के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी। सरकार द्वारा यह भी प्रयास किया जायेगा की ट्रेनिंग कर रहे युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान ही किसी इंडस्ट्री में परमानेंट नौकरी मिल सके।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत अनुदान का वितरण

CategoryStipend
12वीं पास₹8000 प्रति महीने
ITI पास₹8500 प्रति महीने
डिप्लोमा पास₹9000 प्रति महीने
स्नातक और उच्च शैक्षणिक योग्यता₹10000 प्रति महीने

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ

  • मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने और कौशल संपन्न बनाने हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • युवाओं को प्रत्येक महीने 8000 से 10 हजार रुपए की सरकारी मदद मिलेगी।
  • स्टाईपेंड की राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर, समेत सभी दूसरे सेक्टरों में युवाओं को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • राज्य के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट होगा और वो रोजगार के योग्य बन पाएंगे।
  • सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं, प्रदेश सरकार ट्रेनिंग पूरा होने के बाद भी युवाओं को नौकरी दिलवाने में मदद करेगी।
  • योजना के पटल में आने से मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर में काफी कमी आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता

  • सिर्फ मध्य प्रदेश के युवक-युवतियां इस योजना के पात्र हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा अथवा ITI में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदक का MMSKY पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है।
  • आवेदक के पास पहले से कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक तथा DBT सक्रीय होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY) में अपना रजिस्ट्रेशन करने लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी।

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

वैकल्पिक दस्तावेज़:

  • ITI मार्कशीट
  • डिप्लोमा मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट

एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। योजना में अपना पंजीकरण कराने के लिए आपको MMSKY के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। चलिए पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।

स्टेप 1: अभ्यर्थी पंजीयन करें

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • आपके सामने MMSKY का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर अभ्यर्थी पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करें।

mukhyamantri seekho kamao yojana registration

  • अगले पेज पर ‘मैं इस योजना की पात्रता रखती/रखता हूँ’ के बॉक्स पर टिक करें और आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक कर दें।

mukhyamantri seekho kamao yojana form

  • नए पेज पर अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर ‘सत्यापित करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।

seekho kamao yojana mp

  • फिर ‘SMS के माध्यम से’ विकल्प को चुने और OTP भेजें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके समग्र आईडी से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके ‘सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसे ध्यानपूर्वक भरें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें। आपका योजना में पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से Username और Password भेज दिया जायेगा। जिसकी मदद लेकर पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे।

स्टेप 2: शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज अपलोड करें

  • एक बार फिर MMSKY पोर्टल के होमपेज पर जाएँ और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन करें।
  • इसके बाद शैक्षणिक योग्यताएं की जानकारी भरें।
  • फिर ज़रूरी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद अपनी रूचि के अनुसार सेक्टर या कोर्स का चयन करें।
  • इसके बाद जहाँ पर ट्रेनिंग करनी है वो राज्य तथा जिला चुने।
  • यदि कोई कार्य अनुभव है तो उसे भी जोड़े।
  • अंत में सेव करें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा: 22 जुलाई 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2023
  • स्टाइपेण्ड का वितरण शुरू होगा: 1 सितंबर 2023

RELATED POSTS: