WhatsApp Channel Join Now

MP Ration Card List: मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें 2024

क्या आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

mp bpl ration card list

MP Ration Card List: अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट आयी है। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड की नयी सूची जारी की है। ऐसे लोग जिन्होंने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था, वो अब इस नयी लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

एमपी राशन कार्ड सूची देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और हितग्राही राशन मित्र की आधिकारिक वेबसाइट (rationmitra.nic.in) पर जाकर सूची की जांच कर सकते हैं।

Overview: Madhya Pradesh Ration Card List

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट
राज्यमध्य प्रदेश
पोर्टल का नाममध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल
लाभराज्य के लोगों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थीBPL, APL, AAY राशन कार्ड धारक
ऑफिशियल वेबसाइटrationmitra.nic.in

MP Ration Card List 2024

मध्य प्रदेश सरकार समय-समय पर राशन कार्ड की सूची में फेरबदल करती रहती है, ताकि अयोग्य परिवारों का राशन कार्ड रद्द किया जा सके। इसलिए इस लिस्ट को चेक करना जरूरी हो जाता है, ताकि आपको पता चल सके कि आपके परिवार का नाम लिस्ट में है या नहीं। यदि किसी कारणवश आपके परिवार का नाम अपात्र लिस्ट में आ गया है तो आप इसे समय रहते सही करवा सकते हैं।

साथ ही कई बार लोग राशन कार्ड में सदस्य जोड़ते और हटाते हैं, जिसके बाद उनके राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए भेजा जाता है। ऐसे लोगों को भी राशन कार्ड सूची देखने की जरूरत पड़ती है, ताकि वे जान सकें कि उनका नाम नई राशन कार्ड सूची में आया है या नहीं।

इसके अलावा जिन लोगों ने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, वे भी एमपी राशन कार्ड की नयी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आइये, MP Ration Card List देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में निवास करने वाले APL, BPL और AAY परिवारों की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी है। इच्छुक लोग एमपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले राशन मित्र की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” के विकल्प पर क्लिक करें।

madhya pradesh ration card list

  • अगले पेज पर लिस्ट में से अपने ‘जिले का नाम’ सेलेक्ट करें।

mp ration card list

  • इसके बाद लोकल बॉडी या स्थानीय निकाय का चयन करें।

Ration Card MP List

  • क्लिक करते ही आपके स्थानीय निकाय में मौजूद सभी राशन दुकानों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। यहाँ पर आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है उसकी लिस्ट दिखाई देगी। उस दुकान के “FPS Code” पर क्लिक करें।

madhya pradesh bpl ration card list

  • FPS Code को सेलेक्ट करते ही, उस राशन दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इस लिस्ट में आप परिवार के मुखिया का नाम, पता, परिवार में सदस्यों की संख्या, फैमिली आईडी नंबर, राशन कार्ड का प्रकार इत्यादि देख पाएंगे।

Madhya Pradesh Ration Card List

  • तो दोस्तों, आप इस प्रकार आसानी से मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के राशन कार्ड धारक वर्तमान माह की पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • सर्वप्रथम मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी के सेक्शन पर जाएं।
  • फिर “पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह में जारी)” के विकल्प पर क्लिक करें। (जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं)
  • नए पेज पर अपना जिला, स्थानीय निकाय, समग्र फैमिली आईडी, समग्र सदस्य आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ‘परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में उचित मूल्य दुकान कैसे देखें?

अपने जिले या ग्राम पंचायत में मौजूद सरकारी राशन दुकान की लिस्ट देखने के लिए निचे बताये गए चरणों का अनुसरण करें।

  • मध्य प्रदेश में उचित मूल्य दुकान देखने के लिए राशन मित्र का आधिकारिक पोर्टल ओपन करें।
  • मेनू से ‘उचित मूल्य दुकान/नई/अतिरिक्त उचित मूल्य दुकान आवंटन प्रणाली’ विकल्प चुनें।
  • अगले पृष्ठ पर, मेनू में उचित मूल्य दुकान विकल्प पर क्लिक करें और ‘उचित मूल्य दुकान देखें‘ चुनें।
  • इसके बाद अपना जिला और स्थानीय निकाय को सेलेक्ट करें।
  • फिर कैप्चा कोड भरकर ‘उचित मूल्य दुकान देखें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने उस जिले और स्थानीय निकाय में आवंटित सरकारी राशन दुकानों की लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप उचित मूल्य दुकान का नाम, उचित मूल्य दुकान का कोड, सेल्समैन का नाम, उस दुकान से कितने परिवारों को राशन मिलता है इत्यादि देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश के जिलों की सूची जिनकी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

आप यहाँ मध्यप्रदेश के उन सभी जिलों के नाम देख सकते हैं जिनकी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर इस लिस्ट में आपका जिला उपलब्ध है तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
(बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भिण्‍डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
देवाससतना
दतियासीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुनाशाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खंडवाविदिशा

FAQ’s: Ration Card List MP

Q. मध्य प्रदेश में राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की वेबसाइट क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश में राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको राशन मित्र के आधिकारिक पोर्टल https://rationmitra.nic.in/default.aspx पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आप APL, BPL और AAY राशन कार्ड की सूची देख सकते हैं।

Q. मध्य प्रदेश में नयी राशन कार्ड लिस्ट कब आएगी?
Ans. मध्य प्रदेश में नयी राशन कार्ड लिस्ट जारी हो गयी है। इच्छुक नागरिक राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Q. एमपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है, क्या करें?
Ans. यदि आप राशन कार्डधारक हैं मगर आपका एमपी राशन कार्ड की लिस्ट में नहीं आया है या कट गया है तो आप कुछ दिन इंतजार करें। आने वाले कुछ दिनों में वेबसाइट पर आपका नाम अपडेट कर दिया जाएगा। हालांकि, अगर फिर भी आपका नाम लिस्ट में नहीं आता है तो आप अपने पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी से संपर्क करें।

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे करें?
Ans. मध्य प्रदेश में राशन कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद हमसे संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करें और जिला आपूर्ति अधिकारी को चुनें। अगले पेज पर अपना राज्य चुनकर अपनी शिकायत दर्ज करें।


ये भी पढ़ें: