WhatsApp Channel Join Now

PF Withdrawal: मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें | पूरा पैसा निकालें बस 5 मिनट में

Mobile Se PF Kaise Nikale 2024: क्या आप अपना पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें हैं कि मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले।

Mobile Se PF Kaise Nikale

प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए PF Account बड़े काम की चीज़ होती है। पीएफ अकाउंट में कर्मचारियों के मासिक वेतन में से कुछ अंश जमा किया जाता है जो उनके रिटायरमेंट में काम आता है। इसे एक तरह से पेंशन फंड भी कहा जाता है।

हालाँकि, आप पीएफ में जमा किये हुए पैसों को आंशिक रूप से पुरे तरीके से निकाल सकते हैं।

कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद या लगातार 2 महीनों से अधिक बेरोजगार होने की स्थिति में आप अपने पीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं। उसी जगह यदि आप मेडिकल इमरजेंसी, शादी, होम लोन भुगतान, घर खरीदना या बनाना चाहते हैं तो उन सभी परिस्थितियों में आंशिक रूप से पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है।

चलिए मोबाइल से पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए ज़रूरी शर्ते

  • आपके मोबाइल में Umang App इंस्टॉल होना आवश्यक है।
  • आपका UAN नंबर सक्रिय होना चाहिए।
  • आपका UAN नंबर आधार और पैन से लिंक होना चाहिए।
  • पीएफ अकाउंट से लिंक बैंक खाते की चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी होनी अनिवार्य है।
  • पीएफ अकाउंट की KYC होनी चाहिए।
  • यदि पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट दर्ज होना चाहिए।

मोबाइल से PF कैसे निकालें – Full Process

अगर देखा जाए तो पीएफ की राशि निकालने के लिए और भी कई सारे तरीके उपलब्ध हैं लेकिन Umang App के ज़रिये पैसा निकलना काफी सरल है और यह काम आप अपने मोबाइल द्वारा खुद से ही कर सकते हैं। अब आपको पीएफ ऑफिस में भागदौड़ की ज़रूरत नहीं है।

भारत सरकार द्वारा जारी Umang App की सहायता लेकर आप पीएफ निकालने के लिए कुछ ही मिनटों में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पीएफ निकासी के आवेदन से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपका UAN नंबर और Aadhaar लिंक होना चाहिए।

चलिए उमंग ऐप के ज़रिये पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया को देखते हैं:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से UMANG App डाउनलोड करें और उसमे खुद को रजिस्टर करें।
  • फिर ऐप में MPIN या OTP की सहायता से लॉगिन करें।
  • सर्च बॉक्स में “EPFO” टाइप करें
  • आपको EPFO का logo दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।

umang app epfo

  • इसके बाद आपको EPFO से जुड़ी हुई कई सारी सर्विसेज दिखाई देगी। यहाँ पर “Raise Claim” के विकल्प पर क्लिक करें।

umang app for epf

  • आपके सामने एक लॉगिन बॉक्स खुलकर आएगा। इसमें अपना UAN number दर्ज करें फिर “Get OTP” के विकल्प पर टैप कर दें।
  • इसके बाद आपके पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगी उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।

umang epfo login

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी। उदाहरण के लिए: UAN नंबर, एम्प्लॉई का नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक का नाम, बैंक का IFSC कोड इत्यादि।
  • आपको बैंक अकाउंट नंबर के सामने का बॉक्स खाली दिखाई देगा, इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें जो EPF अकाउंट/UAN के साथ जुड़ा हुआ है।
  • इसके बाद “Next” के बटन पर क्लिक कर दें।

umang app epf details

  • अगली स्क्रीन पर आपको अपनी पिछली नौकरी वाला EPF account number दिखाई देगा, और उससे संबंधित जानकारी दिखेगी। सभी जानकारियों को चेक कर लेने के बाद “Next” के बटन पर टैप कर दें।

नोट: यदि आप पीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके EPF अकाउंट में DOE (Date Of Exit) का दर्ज होना अनिवार्य है। यदि ‘डेट ऑफ़ एग्जिट’ दर्ज नहीं हैं तो आवेदन करने से पहले इसे दर्ज करें।

पूरी जानकारी: पीएफ में एग्जिट डेट कैसे डालें

  • यदि आपको PF का पूरा पैसा निकालना है तो Form 19 को सेलेक्ट करना होगा। पीएफ फाइनल सेटलमेंट के लिए फॉर्म 19 को सेलेक्ट करना होता है लेकिन यह फॉर्म क्लेम आप नौकरी छोड़ने के 2 महीने के बाद ही कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यदि आपको एडवांस पीएफ निकालना है तो Form 31 को सेलेक्ट करें।

pf claim types

  • स्क्रीन को थोड़ा निचे स्क्रॉल करने पर आपको 2 दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अपने बैंक चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें। यदि बैंक चेक उपलब्ध नहीं है तो अपने बैंक पासबुक के पहले पेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। ध्यान रहे फोटो का साइज 500 kb से ज़्यादा न हो।
  • यदि आपको नौकरी करते हुए 5 साल पूरे नहीं हुए है और आप 50 हज़ार से ज़्यादा की राशि निकाल रहें है तो आपका TDS कटेगा। इससे बचने के लिए Form 15G भरें (अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है) तथा Form 15H भरें (अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है) और उसकी फोटो अपलोड कर दें।
  • इसके बाद “Get Aadhaar OTP” के बटन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, इसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा: “Your claim has been submitted successfully”. साथ ही में tracking id भी दी जाएगी।

pf claim successful message

इस तरह आपकी पीएफ निकालने के लिए आवेदन (claim) की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब अगले 3 से 7 दिनों के भीतर आपका पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

पीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएफ निकासी के क्लेम के बाद EPFO की तरफ से वह प्रक्रिया कहां तक पहुंची है इसकी जानकारी लेने के लिए आप पीएफ क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते है। पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

epf claim status check

  1. अपने मोबाइल पर Umang App को ओपन करें।
  2. सर्च बार में EPFO लिखकर सर्च करें और EPFO के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर “Track Claim” के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अपना UAN नंबर दर्ज करें फिर “Get OTP” के बटन पर क्लिक कर दें।
  5. आपके पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर लॉगइन करें।
  6. अंत में आपके स्क्रीन पर सभी नए और पुराने क्लेम की डिटेल्स आ जाएगी।
आर्टिकल का नाममोबाइल से पीएफ कैसे निकालें
उद्देश्यपीएफ का पैसा निकालना
निकासी प्रक्रियाOnline
माध्यमUMANG App
होमपेजयहाँ क्लिक करें

Also Read: