MP Ladli Behna Yojana: देश में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु बहुत सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ किया है।
अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रत्येक महीने 1250रु की आर्थिक मदद की जाएगी, जो की सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे।
इस योजना के धरातल पर आने से मध्य प्रदेश में रहने वाली गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं के जीवन में स्थिरता और आर्थिक मजबूती आएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के लिए पहले साल करीब 8 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है और अगले 5 वर्षों में करीब 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
अगर आप MP Ladli Behna Yojana में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हमने एमपी लाडली बहना योजना की पात्रता, लाभ, जरुरी डाक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन करने के पूरे तरीके का उल्लेख किया है।
Ladli Behna Yojana 2024
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
साल | 2024 |
उद्देश्य | बहनों के लिए आर्थिक मदद |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की महिलाएं |
सहायता राशि | 1250 रुपये प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन और ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
PDF फॉर्म डाउनलोड | Click Here |
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओं के विकास और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब बहनों को सरकार की तरफ से प्रत्येक महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यानी एक साल में कुल 15,000 रुपए की मदद। इस योजना के पटल में आने के बाद महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: लाडली लक्ष्मी योजना में ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर हुई ₹1250
IMPORTANT UPDATE: मध्य प्रदेश सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सहायता राशि 25% तक बढ़ा दी है। अब पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की जगह 1250 रुपये की किश्त मिलेगी। इस योजना का लाभ सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।
बढ़ी हुई किस्त की रकम 10 अक्टूबर से महिलाओं के बैंक खाते में मिलना शुरू हो जाएगी। इसकी घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर की गई है: https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1695721724917010681
मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन शुरू
लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जिसे लाड़ली बहना योजना 2.0 का नाम दिया गया है। यदि आपने अभी तक लाड़ली बहना योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो आपके पास एक और मौका है। फिलहाल इस योजना के जरिए 1.25 करोड़ महिलाओं को फायदा हो रहा है, लेकिन दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 18 लाख महिलाओं के और जुड़ने की उम्मीद है।
Ladli Behna Yojana 2.0 के तहत कुछ बदलाव भी किये गए है। जिसमे सबसे बड़ा बदलाव उम्र सीमा का है पहले योजना में आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष थी, मगर अब इसे घटाकर 21 वर्ष कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में रहने वाली ऐसी बहने जिनकी उम्र 21 वर्ष है, अब वो भी लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भर सकती हैं।
इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर है, उन्हें पहले चरण में आवेदन से वंचित रखा गया था। मगर, अब ट्रैक्टर को लाड़ली बहना योजना 2.0 के अंतर्गत सम्मिलित कर लिया गया है। ऐसे में अब वे सभी महिलाएं और बहनें जिनके परिवार में ट्रैक्टर है, इस योजना में अपना पंजीकरण कराकर सहायता राशि का लाभ उठा सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म 25 जुलाई से भरे जायेंगे। इस योजना में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 रखी गयी है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ क्या-क्या है?
- गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं का उत्थान होगा।
- इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रु की मदद की जाएगी, यानी पूरे साल में 12,000 रुपए की मदद।
- बुज़ुर्ग महिलाएं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन के 600 रूपए के साथ और 400 रूपए लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे। जिससे उनकी पेंशन की राशि 1250 रुपए महीने हो जाएगी।
- लाडली बहन योजना लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा हर महीने की 10 तारीख तक पहुंच जाएगा।
- लाड़ली बहन योजना पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। आपको किसी निजी एजेंसी और दलाल को पैसा देने ज़रूरत नहीं है।
- सभी वर्ग की गरीब महिलाएं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, और सामान्य वर्ग इस योजना के पात्र है।
लाडली बहना योजना की पात्रता (Ladli Behna Yojana Eligibility)
- सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाएं ही इस योजना के पात्र है।
- उन महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से गरीब तथा कमजोर है।
- आवेदक महिला की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं ले सकती है।
- महिला के पास पांच एकड़ या उससे कम कृषि भूमि उपलब्ध है।
- महिला की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
- महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, संयुक्त बैंक खाता मान्य नहीं होगा
लाड़ली बहना योजना का लाभ कौन-कौन नहीं ले सकते?
यदि आप निचे दिए गए किसी भी कारण से Ladli Behna Yojana MP में आवेदन करने हेतु अपात्र हो सकते हैं।
- महिला के घर में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- महिला अथवा उसके परिवार में कोई भी सरकारी पेंशन लेने वाला नहीं होना चाहिए।
- अगर आप किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते।
- घर में चार पहिया वाहन जैसे जीप और कार नहीं होना चाहिए।
- महिला या महिला के परिवार में मौजूद कोई व्यक्ति सांसद, वार्ड पंच या सरपंच नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज (Ladli Behna Yojana Documents)
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- महिला का खुद का बैंक खाता, जो की आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए
- आवेदक के परिवार और स्वयं की समग्र आईडी (Samagra ID)
- समग्र आईडी में e-KYC होना ज़रूरी है
- समग्र आईडी और आधार कार्ड में आवेदक की जानकारी सामान होनी चाहिए
- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
NOTE: अगर किसी कारणवश आपकी समग्र आईडी का e-KYC अभी तक नहीं हुआ है, तो उसे 25 मार्च 2023 से पहले करवा लें। अन्यथा, आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा।
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (Ladli Behna Yojana Online Apply)
यदि आप लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने निकटतम शिविर में जाना होगा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पुरे राज्य में लाड़ली बहना आवेदन फॉर्म भरने के लिए शिविर लगाए गए हैं, आप अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर लाड़ली बहना योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
नोट: इस बात का ध्यान रखें, जिस भी महिला को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है, उनका कैंप स्थल पर उपस्थित रहना ज़रूरी है।
- सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाएँ।
- योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच कर फॉर्म को जमा कर दें।
- फॉर्म को जमा करते समय आवेदक महिला का फोटो लिया जायेगा।
- फिर आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।
- अंत में आवेदन फॉर्म लाडली बहना पोर्टल/ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा और आवेदक को ऑनलाइन आवेदन क्रमांक की रसीद दे दी जाएगी।
Ladli Behna Yojana Application Status
यदि आपने लाडली बहना योजना में अपना आवेदन दे दिया है और अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले MP Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) पर जाएँ।
- वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने पर आपको मेनू दिखाई देगा, उसमें “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना “ऑनलाइन पंजीयन संख्या/ सदस्य समग्र संख्या” दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और “खोजें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।
Ladli Behna Yojana Form PDF Download
लाडली बहना योजना का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें: Ladli Behna Yojana Application Form
FAQ: Ladli Behna Yojana
Q. लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1250 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Q. लाड़ली बहना योजना 2.0 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
Ans. लाड़ली बहना योजना 2.0 में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से दोबारा शुरू होगी।
Q. लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने के लिए महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans. लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
Q. लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. एमपी लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने निकटतम ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र में जाना होगा। कैंप स्थल पर मध्य प्रदेश सरकार के नियत कैम्प प्रभारी द्वारा आपका आवेदन ऑनलाइन पोर्टल/मोबाइल ऐप के माध्यम से लिया जायेगा।