क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दूरसंचार विभाग के TAFCOP उपभोक्ता पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पता लगा सकता है कि उसके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है। आईये पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आज अगर आप एक नया सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बिना आधार ई-केवाईसी के आपका सिम एक्टिवेट नहीं किया जा सकता है।
भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए गाइडलाइन्स के मुताबिक एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम कार्ड इस्तेमाल किये जा सकते हैं। मगर, कई लोग अपने पास एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं या फिर अपने परिवार के सदस्यों के लिए खरीदते हैं। यह बहुत ही आम प्रक्रिया है और लगभग सभी यूजर ऐसा करते हैं।
लेकिन, कई बार धोखाधड़ी के ऐसे मामले भी देखे गए हैं जिनमें यूजर के आधार कार्ड पर कोई अनजान शख्स सिम कार्ड ले लेता है। ऐसे में यह पता नहीं चल पाता कि आपके नाम पर सिम कौन चला रहा है।
इसलिए, इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने TAFCOP पोर्टल को लॉन्च किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये यूजर अब आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है।
TAFCOP Portal क्या है?
TAFCOP पोर्टल जिसका पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है, यह टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल को लाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की जानकारी को सुरक्षित रखना तथा उन्हें जागरूक करना है।
यह डेटा सुरक्षा की दिशा में भारतीय दूरसंचार विभाग की एक छोटी सी पहल है। जिसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं की वर्तमान में आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक है।
यदि आपको लगता है कि आपके नाम पर कोई फर्जी सिम कार्ड एक्टिव है, तो आप उस फोन नंबर को ब्लॉक करने के लिए टैपकॉप पोर्टल पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
TAFCOP Portal के लाभ
- उपभोक्ता पता लगा सकते हैं कि उनके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है।
- यदि उपभोक्ता के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर रहा है, तो उस नंबर को TAFCOP पोर्टल पर तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है।
- अगर आपके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड कनेक्शन हैं, तो इसकी सुचना आपको SMS के द्वारा भेजी जाएगी।
- इस पोर्टल को ग्राहकों के हितों की रक्षा करने और धोखाधड़ी की पहचान करने के लिए विकसित किया गया है।
TAFCOP Portal महत्वपूर्ण दस्तावेज
टैफकॉप पोर्टल पर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या जानने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेंगे, जो कि इस प्रकार है:
- ग्राहक का आधार कार्ड
- सक्रिय मोबाइल नंबर (जो कि आधार कार्ड से लिंक हो)
आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू है, ऐसे पता लगाएं
- सबसे पहले दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाएँ।
- अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Validate Captcha के ऊपर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें और Login के बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने वो सभी नंबर आ जायेंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक होंगे।
- अगर आपको यहाँ कोई अनजान नंबर दिखता है तो, Not my number के ऊपर क्लिक कर उसकी रिपोर्ट करें।
- रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आप भविष्य में सिम की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे।
TAFCOP पोर्टल पर LOGIN कैसे करें?
उपयोगकर्ता नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके TAFCOP पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं:
- सर्वप्रथम TAFCOP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ को ओपन करें।
- होमपेज पर Citizen Centric Services के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS के ऊपर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Authorized Login का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।
- आपके सामने लॉगिन स्क्रीन खुलकर आ जाएगी।
- अपना यूजरनेम और कैप्चा भरें, उसके बाद Validate Captcha के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगी, उसे दर्ज करें।
- इसके बाद पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप TAFCOP पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
कैसे पता करें कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है?
अगर आप नहीं जानते कि आपका कौन सा नंबर आधार से लिंक है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप इसे आसानी से घर बैठे ऑनलाइन जान सकते हैं। ये है पूरी प्रक्रिया:
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- होमपेज पर My Aadhaar के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Aadhaar Services के ऑप्शन पर जाकर Verify Email/Mobile Number को चुने।
- अगले पेज पर 12 अंकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- इसके बाद Send OTP के ऊपर क्लिक कर दें।
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा तो आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे दर्ज कर आप उसे वेरीफाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा: आपका नंबर हमारे रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता है।
FAQs – TAFCOP Portal
Q. TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ है।
Q. क्या TAFCOP Portal एक सरकारी वेबसाइट है?
Ans. जी हाँ, TAFCOP Portal को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा लांच किया गया है।
Q. मेरे आधार से कितने सिम जुड़े हुए हैं इसका पता कैसे लगाएं?
Ans. यह पता लगाने के लिए सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी सत्यापन कर लॉगिन के ऊपर क्लिक करें। पोर्टल में लॉगिन होते ही आपके सामने आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।
Q. एक व्यक्ति के पास कितने सिम कार्ड हो सकते हैं?
Ans. दूरसंचार विभाग (DoT) के नियमानुसार, एक व्यक्ति को एक आधार कार्ड पर कुल नौ सिम कार्ड रखने की इजाजत है। अगर आपके नाम पर इससे अधिक सिम कार्ड रजिस्टर्ड है तो इसकी सुचना आपको एसएमएस के द्वारा भेजी जाएगी।