क्या आपका खाता HDFC Bank में है और आप अपने खाते से दूसरे के बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते कि अपने HDFC बैंक खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? यदि हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एचडीएफसी बैंक से Online Money Transfer करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
हमारे आसपास आजकल बहुत सारे डिजिटल ऐप आ गए हैं जिसका उपयोग करके आप तुरंत ही पैसों को लाभार्थी के खाते में भेज सकते हैं। हालाँकि, इन डिजिटल UPI ऐप के द्वारा एक निश्चित अमाउंट ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
NCPI ने यूपीआई लेनदेन के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं, जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति UPI के ज़रिये प्रति दिन अधिकतम ₹1 लाख रूपए का भुगतान ही कर सकता है। यदि आपको 1 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करना है, तो आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना होगा।
अगर आपके HDFC Bank Account में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव है तो आप कुछ ही मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। चाहे वो पैसा अपने बैंक के किसी अकाउंट में भेजना हो या फिर किसी दूसरे बैंक के, HDFC Net Banking के जरिए आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
चलिए HDFC बैंक से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को देखते हैं।
HDFC बैंक में Beneficiary Add कैसे करें
HDFC Bank खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खाते में Beneficiary को जोड़ना होगा, जिसके बैंक खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। बेनिफिशियरी को जोड़ने के बाद ही आप उस अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
चलिए HDFC Beneficiary Add कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं।
- HDFC बैंक खाते में Beneficiary Add करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.hdfcbank.com/) पर जाएँ।
- आपके समक्ष वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- होमपेज के दाहिनी तरफ Login के ऑप्शन पर क्लिक करें और Netbanking को चुनें।
- अगले पेज पर अपनी User ID और पासवर्ड दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन करें।
- मेन्यू में Funds Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Request के ऑप्शन पर क्लिक करें और Add a Beneficiary को चुने।
- इसके बाद आपको Transaction Type का चुनाव करना होगा। (हमने यहाँ Transfer to other bank के ऑप्शन को चुना है)
- नए पेज पर आपको जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उसकी पूरी डिटेल्स भरें। जैसे की बेनिफिशियरी का बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप, IFSC कोड, बेनिफिशियरी का नाम और ईमेल आईडी।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद Add के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपने जो भी जानकारी भरी है, उसका प्रीव्यू स्क्रीन पर दिखाई देगा। Confirm के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसका सत्यापन करें फिर Continue के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप अपने HDFC बैंक अकाउंट में Beneficiary Add कर सकते हैं।
HDFC Bank से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें
बेनिफिशियरी जोड़ने के बाद आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके HDFC Bank Account से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आईये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें:
- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/) को ओपन करें।
- अपनी User ID और Password दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन करें।
- होमपेज पर Funds Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर पैसे ट्रांसफर करने हेतु बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि आपको HDFC बैंक में ही किसी के खाते में पैसे भेजने है तो Transfer within the bank का चयन करें। अगर, किसी दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है तो Transfer to other Bank के ऑप्शन को चुने।
- नए पेज पर आपके सामने पैसा ट्रांसफर करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको सभी जानकारियों को भरना होगा। जैसे कि Beneficiary Name, Beneficiary Account Number, IFSC code, Account type, Amount इत्यादि।
- इसके बाद Terms and conditions के बॉक्स पर टिक करें और Continue के बटन पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए Email ID या Mobile No. के बॉक्स पर टिक करें, फिर Continue के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- आपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जो भी विकल्प चुना है, उस पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके Confirm के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके स्क्रीन पर Transaction Successful होने का मैसेज दिखाई देगा।
- तो इस प्रकार आप HDFC बैंक से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
HDFC Online Money Transfer FAQs
Q. एचडीएफसी बैंक से प्रतिदिन कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन NEFT ट्रांसफर के लिए प्रतिदिन 50 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की है।
Q. क्या HDFC नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने में कोई चार्ज लगता है?
Ans. HDFC नेट बैंकिंग से 1 लाख रुपए तक किसी को ट्रांसफर करने पर (2 रु + लागू जीएसटी) लगता है। यदि आप 1,00,000 रुपये से ऊपर की राशि ट्रांसफर करते हैं तो उस पर (10 रु + लागू जीएसटी) लगता है।
Q. एचडीएफसी बैंक में बेनिफिशियरी एक्टिवेशन में कितना समय लगता है?
Ans. एचडीएफसी बैंक में बेनिफिशियरी एक्टिवेशन में 30 मिनट का समय लगता है। इस अवधि के बाद ही ग्राहक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q. एचडीएफसी बैंक में प्रतिदिन कितने Beneficiary Add कर सकते हैं?
Ans. ग्राहक अपने एचडीएफसी बैंक खाते में 24 घंटे की अवधि में अधिकतम 4 बेनिफिशियरी को जोड़ सकते हैं।