WhatsApp Channel Join Now

Haryana Bijli Bill Check: हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें, जाने पूरा प्रोसेस

क्या आप हरियाणा में रहते हैं और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं? आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए पूरे प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

haryana bijli bill kaise check kare

Haryana Bijli Bill Check: हम जितनी भी बिजली की खपत करते हैं उसका बिल हर महीने हमारे पास बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के द्वारा भेजा जाता है। लेकिन, कई मौकों पर ऐसा होता है कि बिजली बिल मिलता ही नहीं। ऐसे में हमें बकाया बिल की रकम चेक करने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसमें काफी समय बर्बाद होता है। इसके साथ ही समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर लेट फाइन भी देना पड़ता है।

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने बिजली बिल देखने और जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए हरियाणा में बिजली वितरण कंपनियों की ओर से ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की गई है. अब प्रदेशवासी घर बैठे अपने मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते हैं।

आईये, हरियाणा बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हरियाणा में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां

पूरे हरियाणा प्रदेश में बिजली सप्लाई करने के लिए 2 कंपनियों का गठन किया गया है। ये दोनों कंपनियां राज्य के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती है।

पहली कंपनी का नाम है उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVN) जो हरियाणा के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करती है। वहीं दूसरी कंपनी का नाम है दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) ये कंपनी राज्य के दक्षिणी हिस्से में बिजली वितरण का काम करती है।

नोट: अगर आप अपने क्षेत्र के बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी का नाम नहीं जानते हैं तो अपने पुराने बिजली बिल की रसीद जांच लें। आपको बिल के ऊपर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम दिखेगा।

UHBVN: उत्तर हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप उत्तर हरियाणा में रहते हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, यहाँ View Bill के विकल्प पर क्लिक करें।

uttar haryana bijli bill check

  • अगले पेज पर अपना 10 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करें। (यह नंबर आपको पुराने बिजली बिल रसीद पर मिल जायेगा)
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।

uttar haryana bijli bill check online

  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बकाया बिजली बिल का पूरा विवरण आ जायेगा। आप चाहें तो इस बिल को प्रिंट भी कर सकते है।
  • तो दोस्तों, आप कुछ इस प्रकार उत्तर हरियाणा का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

DHBVN: दक्षिण हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

दक्षिण हरियाणा के निवासी इस प्रकार अपना बिजली बिल ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

  • सर्वप्रथम दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dhbvn.org.in/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करें।

dakshin haryana bijli bill kaise check kare

  • अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Proceed के बटन पर क्लिक करें।

dakshin haryana bijli bill online check

  • क्लिक करते ही आपके सामने बिजली बिल की पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी। आप यहाँ अकाउंट नंबर, उपभोक्ता का नाम, बिल इशू होने की डेट, बकाया भुगतान राशि इत्यादि देख सकते हैं।

उत्तर हरियाणा में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें?

  • उत्तर हरियाणा में बिजली का बिल जमा करने के लिए UHBVN की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज में Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर, परिवार पहचान पत्र नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर बिजली बिल भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें। (उदाहरण: क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI इत्यादि)
  • अंत में Pay Now के बटन पर क्लिक कर बिजली बिल जमा कर दें।

दक्षिण हरियाणा में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरें?

  • दक्षिण हरियाणा में ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट https://dhbvn.org.in/web/portal/home पर जाएँ।
  • होमपेज पर Pay Your Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा। यहां आप Account No., Consumer Name, Address और Bill Amount Payable देख सकेंगे।

dakshin haryana bijli bill pay online

  • बिजली बिल भरने के लिए पेमेंट गेटवे को सेलेक्ट करें और Pay Now पर क्लिक कर दें।
  • भुगतान सफल होने पर, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा।
  • तो दोस्तों, इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे दक्षिण हरियाणा का ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं।

हरियाणा बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको हरियाणा में बिजली बिल, मीटर कनेक्शन या बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या है, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ये नंबर हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए हैं जो 24 घंटे काम करते हैं।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVN)
टोल फ्री नंबर: 1912 Or 1800-180-1550
ईमेल आईडी: 1912@uhbvn.org.in
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN)
टोल फ्री नंबर: 1912 Or 1800-180-4334
ईमेल आईडी: 1912@dhbvn.org.in

FAQ: Haryana Bijli Bill Check Online

Q. उत्तर हरियाणा में बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट क्या है?
Ans. उत्तर हरियाणा का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ पर जाना होगा।

Q. दक्षिण हरियाणा में बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट क्या है?
Ans. दक्षिण हरियाणा में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://dhbvn.org.in पर जाना होगा।

Q. हरियाणा में बिजली का बिल कैसे भरें?
Ans. हरियाणा में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट https://dhbvn.org.in पर जाएँ। वेबसाइट पर अपना अकाउंट नंबर (उपभोक्ता संख्या) भरें। इसके बाद बिल भरने के लिए पेमेंट ऑप्शन को चुनें। आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट एवं UPI के द्वारा बिल का भुगतान कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें: