WhatsApp Channel Join Now

Bihar E-Mapi Portal 2024: घर बैठे बुक करें जमीन मापी के लिए सरकारी अमीन, जाने पूरा प्रोसेस

अगर आप बिहार के निवासी हैं और आपके पास कुछ जमीन है तो अब आपको जमीन की मापी कराने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार सरकार द्वारा जमीन की मापी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. अब आप बिहार में सरकारी अमीन को बुलाकर अपनी जमीन की मापी करा सकते हैं। आइए, इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Bihar E-Mapi Portal

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए E-Mapi Bihar Portal लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे अपनी जमीन की मापी कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकारी अमीन आकर आपके जमीन की मापी करेंगे और उससे संबंधित कागजात उपलब्ध कराएँगे।

इस आर्टिकल में हम आपको ई-मापी पोर्टल के जरिये सरकारी अमीन ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको विस्तार से यह भी बताएंगे कि भूमि माप के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आवेदन शुल्क कितना लगेगा। चलिए, शुरू करते हैं।

E-Mapi Bihar पोर्टल क्या है?

पहले बिहार में भू-धारकों को अपनी जमीन की मापी करवाने के लिए अंचल कार्यालय जाना पड़ता था, जिसमे लोगों का काफी समय और पैसा बर्बाद होता था। साथ ही लोगों से भूमि माप करने के लिए ज्यादा पैसा ऐंठे जाते थे। इन सभी परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने ई-मापी पोर्टल को शुरू किया है।

अब बिहार के नागरिक अपने घर से ही जमीन मापी के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर सरकारी अमीन आपके जमीन पर आएंगे और मापी की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस सुविधा का लाभ बिहार के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग उठा सकते हैं।

जमीन की मापी कराने के लिए आपको मापी शुल्क जमा करना होगा जो की ग्रामीण क्षेत्र के लिए 500 रुपए प्रति प्लॉट और शहरी क्षेत्र के लिए 1000 रुपए प्रति प्लॉट है। हालाँकि, अगर आप तत्काल में जमीन मापी कराना चाहते हैं तो आपको दोगुना रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ेगा। यह फीस आपको ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

Overview: Bihar E Mapi Portal

पोर्टल का नामE-Mapi Bihar Portal
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
उद्देश्यघर बैठे जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन की बुकिंग, ऑनलाइन शुल्क जमा और मापी प्रमाण पत्र जारी करना
लाभार्थीराज्य के भू-धारक
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटemapi.bihar.gov.in

ई-मापी बिहार पोर्टल के लाभ

  • ई-मापी ऑनलाइन पोर्टल होने से लोगो को अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • घर बैठे जमीन की मापी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • जमीन मापी की फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
  • सरकारी अमीन को एक निश्चित तारीख पर बुक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के 30 दिनों के अंदर अमीन आकर जमीन की माप लेंगे।
  • जमीन की मापी प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद सभी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेगा।

सरकारी अमीन बुकिंग शुल्क कितना लगेगा?

Bihar e-Mapi Portal के माध्यम से सरकारी अमीन बुक करने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 500 रुपये प्रति खेसरा और शहरी क्षेत्र के लोगों को 1000 रुपये प्रति प्लॉट का भुगतान करना होगा। अगर रैयत तत्काल जमीन की मापी करवाना चाहता है तो उसे दोगुना शुल्क देना होगा। ध्यान रखें कि एक समय में अधिकतम चार प्लॉट की मापी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

माप शुल्क जमा करने के बाद अंचल कार्यालय से 30 दिनों के भीतर अमीन भेजकर जमीन मापी का कार्य संपन्न किया जाएगा। यदि रैयत ने तत्काल मापी के लिए आग्रह किया है तो अधिकतम 10 कार्य दिवस के अंदर जमीन मापी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

बिहार में जमीन मापी आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जो कि कुछ इस प्रकार है:

  • सर्वे खतियान की प्रति
  • लगान रसीद की प्रति
  • दाखिल ख़ारिज की स्वीकृति के पश्चात निर्गत शुध्दि प्रत्र की प्रति
  • खेसरा पंजी चालू खतियान की प्रविष्टि से संबंधित प्रति
  • जमीन के किराये से सम्बंधित पंजीकृत दस्तावेज की प्रति
  • सक्षम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति
  • सरकार द्वारा जमीन की बंदोबस्ती आवंटन से संबंधित साक्ष्य की प्रति

आप इनमें से कोई भी एक दस्तावेज को जमीन सत्यापन के लिए अपलोड कर सकते हैं।

ई-मापी बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी E-Mapi Bihar Portal के ज़रिये रजिस्ट्रेशन करके अपनी जमीन की मापी करवाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: Create An Account

  • सबसे पहले e-मापी बिहार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • यहाँ पर Don’t Have an Account के विकल्प पर क्लिक करें।

emapi bihar portal registration

  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद Register Now के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा। उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके Validate Now के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्टेप 2: Apply For Mapi

Bihar E Mapi Portal online apply

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने बाद Apply For Mapi के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP के ऊपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज कर पोर्टल में लॉगिन करें।
  • इसके बाद जमीन मापी करवाने का फॉर्म भरें। यहाँ पर आपको जमाबंदी का विवरण, जमीन का खाता संख्या, प्लॉट नंबर, कुल एरिया (डेसीमल में) इत्यादि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद जमीन सम्बंधित दस्तावेज दर्ज करके Save के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और आपको एक एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगा।
  • आवेदन करने के बाद अंचल अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
  • सब कुछ सही पाए जाने की स्थिति में आपको एक अपॉइंटमेंट मैसेज भेजा जायेगा।
  • इसके बाद आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।
  • अगर आपने सामान्य आवेदन किया है तो आवेदन के 30 दिनों के अंदर जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन को भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद तय तिथि पर सरकारी अमीन आकर आपकी जमीन की मापी की प्रक्रिया पूरी करेंगे और आपको मापी प्रमाण पत्र जारी कर देंगे।

E-Mapi Portal पर एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?

अमीन बुकिंग के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या (Application ID) प्राप्त होगा। आप इस आवेदन संख्या के माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस देख कर जान सकते हैं कि आपको अमीन की अपॉइंटमेंट कब मिली है।

  • सर्वप्रथम E-Mapi Bihar के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको Search Application Status का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहाँ पर अपना आवेदन संख्या दर्ज करें और Search Now के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जायेगा।

FAQ: E-Mapi Bihar Portal

Q. बिहार में जमीन मापी के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. यदि आपकी बिहार में जमीन है और आप उसकी मापी करवाना चाहते हैं तो आप E-Mapi Bihar Portal पर जाकर सरकारी अमीन को बुक कर सकते हैं।

Q. बिहार में जमीन की मापी के लिए फीस कितनी है?
Ans. बिहार में में भूमि का सीमांकन और मापी कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 500 रुपये प्रति खेसरा और शहरी क्षेत्र के लोगों को 1000 रुपये प्रति प्लॉट का भुगतान करना होगा।

Q. बिहार में सरकारी अमीन कैसे बुलाया जाता है?
Ans. बिहार में जमीन की मापी हेतु सरकारी अमीन को बुलाने के लिए आपको ई-मापी पोर्टल पर जाना होगा. आप पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर सरकारी अमीन बुक कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें: